किस दिन मां बनने वाली हैं अनुष्का शर्मा…जानिए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी को जमकर एंजॉय कर रही हैं, जबकि उनके पति विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं और अनुष्का के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहे हैं। वैसे अनुष्का भी इन दिनों यूएई में ही हैं और उन्हें पिछले मैच में विराट की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में देखा गया था, इस दौरान की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं, जिसमें अनुष्का ऑरेंज कलर की थी। इसी तरह विराट कोहली ने अनुष्का की प्रेग्नेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आइये जानते हैं, आखिर विराट ने क्या कुछ कहा है।
दरअसल सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टा चैनल से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए विराट कोहली ने बताया है कि उन्हें उम्मीद है कि 10 दिसंबर को उनके बच्चे का जन्म हो जाएगा।
ये जरूर देखे – Healthy Baby Ke Liye Kya Khana Chahiye हेल्दी बेबी के लिए क्या खाना चाहिए