खाली सुरंग में मोदी किसको हाथ दिखा रहे है? लोगो ने उड़ाया इस पर मजाक…
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को हिमाचल में सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया। इसका सुरंग का नाम अटल सुरंग रखा गया है। यह दुनिया की सुरंग समुद्र तल से 10,000 फीट ऊपर सबसे लंबी सुरंग है। इस सुरंग की वजह से मनाली से लेह की दूरी 46 किमी कम हो गयी है और यात्रा का समय चार से पांच घंटे कम हो गया है।
उद्घाटन करते वक्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। हालांकि, समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने हाथ उठाकर एक तस्वीर खिंचवाई। इसे देखते हुए कई लोगो ने यह प्रश्न किया है कि क्या लंबी सुरंग का उद्घाटन करने आए मोदी, खाली सुरंग में कोई नहीं होने पर किसे देख कर हाथ उठा रहे थे।
पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में 3,000 मीटर (10,000 फीट) की ऊँचाई पर अत्याधुनिक सुरंग का उद्घाटन करते समय, प्रधानमंत्री अपने हाथों से किसको सलामी दे रहे थे, सुरंग में जब कोई नहीं था तो वह किसको अपना हाथ दिखा रहे थे। लोगो ने जमकर इस बात पर प्रश्न किये और मजाक बनाया।