क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बेवफ़ा है “सोनम गुप्ता’ की तरह….
अब ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ की तरह एक मुद्दा सोशल मीडिया में तेजी से फैल हो रहा है, क्योंकि मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारी चल रही है. 28 सीटों में होने वाले चुनाव में अपनी जीत के लिए भाजपा-कांग्रेस तेजी से जोर लगा रही है.
वही कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी से भाजपा पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस लगातार निशाना कस रही है. वही कांग्रेस के एक बड़े नेता ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि आम जनता का आक्रोश गद्दारों के खिलाफ अब सभी जगह दिखाई देने लगा है!!.
इसके साथ ही उन्होंने 10 की नोट शेयर करते हुए लिखा की ‘सिंधिया गद्दार है’ आपको बता दे की सिंधिया की तरह पहले नोट में ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ तेजी से वायरल हो रहा था. अब उसी तरह ये नोट वाला फोटो शेयर हो रहा है.