गुरुवार को करे ये काम, अच्छे जीवन साथी पाने के लिए…
आज कल हर किसी लड़के को सुंदर और टैलेंटेड लड़की चाहिये और आज के दौर में हर जवान लड़के की चाहत होती है कि उनकी शादी अच्छी सुंदर लड़की से हो. लेकिन सब की भाग्य में इस होना संभव नही हो पाता है. पर अगर आप अपने भाग्यो के दोषों को दूर करना चाहते हैं और अच्छी सुंदर लड़की पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे उनकी मदद से आप की शादी अच्छी सुंदर लड़की से हो सकती है।
अगर आप भी सुंदर लड़की से विवाह करना चाहते है तो इसके लिए आपको गुरु ग्रह का विशेष पूजन करना चाहिए. हर गुरुवार को शिवलिंग पर हल्दी और चने की दाल चढ़ाना चाहिए. बेसन के लड्डू का भी भोग चढ़ाना चाहिए.
इस उपाय को करने से अगर कुंडली में कोई दोष है तो वह दूर हो जाते है और अच्छी पत्नी मिलने के योग बन जाते हैं. यहां जानिए कुंडली के कुछ ऐसे योग जो बताते हैं. किसी पुरुष को अमीर ससुराल मिलेगा या नहीं यदि किसी लड़के की कुंडली में चतुर्थेश यानी चतुर्थ भाव का स्वामी या द्वितीयेश यानी द्वितीय भाव का स्वामी सप्तम भाव में हो तथा उस पर शुक्र की दृष्टि या शुक्र साथ में हो तो ऐसे लोगों की शादी अमीर घर में होने संभावनाएं रहती हैं.