राहुल के प्रपोसल से इम्प्रेस हुई आकांक्षा पुरी.
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा आकांक्षा पुरी दोनों रिलेशनशिप में थे। लेकिन बिग बॉस के दौरान उनका ब्रेकअप हो गया। बिग बॉस के रियलिटी शो में पारस ने आकांक्षा के खिलाफ काफी बुरा भला कहा था। जिसके कारण आकांक्षा ने उनसे ब्रेकअप कर लिया।
हालही में राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज कर बहुत सुर्खिया बटोर ली हैं। राहुल के इस रोमांटिक प्रपोजल की हर कोई तारीफ कर रहा है। एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी राहुल को पसंद है। राहुल की तारीफ करते हुए आकांक्षा ने ट्वीट किया है। जिसे पढ़कर लगता है कि उन्होंने इसके बिना नाम के लिए अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा पर निशाना साधा है।
आकांक्षा का पारस छाबड़ा पर बातों का हमला करते हुए कहा कि – बिग बॉस में आखिरकार ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि ये शो बाहरी रिलेशनशिप को इज्जत देने और उसे अगले लेवल पर ले जाने का प्लेटफॉर्म भी बना सकता है। राहुल वैद्यता के प्रपोजल से काफी खुश हूं । मेरा नजरिया बदलने के लिए शुक्रिया। दिशा परमार प्लीज हां कह दो। भगवान आप दोनों का भला करे। अब इस ट्वीट में आकांक्षा ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन साफ है कि आकांक्षा ने इशारों में पारस पर हमला किया है।