सौतेली माँ करीना को ये बात नहीं कह सकती हैं सारा अली खान.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे चर्चित, फेमस और ख़ूबसूरत कपल होती है। दोनों कलाकार अक्सर अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही अपनी निज़ी ज़िंदगी के बारे में भी चर्चा में बने रहते हैं। करीना जहां कपूर खानदान से संबंध रखती है, तो वहीं सैफ का संबंध पटौदी परिवार से हैं।
अक्सर फिल्मी गलियारों में इस तरह की चर्चाएं होती रहती हैं कि करीना कपूर खान के अपने सौतेले बच्चों से किस तरह का रिश्ता है। आपको बता दें कि करीना के इब्राहिम और सारा दोनों से ही अच्छे संबंध हैं। खासकर महिला होने के नाते लोगों में करीना और सारा के बीच के रिश्ते के बारे में जानने के लिए उत्सुकता बनी रहती है।
कई बार सारा और करीना को सार्वजनिक स्थानों पर स्पॉट किया गया है और दोनों ही अदाकाराएं एक मजबूत बॉन्ड शेयर करते हुए नज़र आई है. वहीं जब सारा एक बार अपने पिता के साथ सारा करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचीं थी तो उन्होंने कई तरह के ख़ुलासे किए थे और उन्होंने यह भी बताया था कि एक बार जब उन्होंने करीना को आंटी कहा था तो इस पर सैफ ने कैसा रिएक्शन दिया था.
सारा ने करण जौहर के शो पर बड़ा ख़ुलासा करते हुए कहा था कि एक बार जब मैंने करीना कपूर को आंटी कहा था तो पिता सैफ अली खान ने मुझसे कहा था कि करीना को आंटी कभी मत कहना. शो में बातचीत के दौरान करण जौहर ने सारा से सवाल किया था कि क्या सैफ ने कभी उन्हें कहा कि करीना को छोटी मां बोलो?
करण के इस सवाल का जवाब देते हुए सारा अली खान ने कहा था कि अगर मैं करीना को छोटी मां बुलाऊ तो हो सकता है कि वे नर्वस ब्रेकडाउन का शिकार हो जाएं। उन्होंने बताया कि पापा सैफ और करीना की जब नई-नई शादी हुई थी, तो उन्हें समझ नहीं आया था कि मैं करीना को क्या कहकर बुलाऊ। सारा ने अपने जवाब में कहा कि, “मैं सोचती थी कि उन्हें क्या कहूंगी करीना या आंटी। लेकिन मेरे पिता बोले कि तुम करीना को आंटी तो कभी मत बोलना।]
सारा ने आगे कहा कि मैं अब उन्हें करीना या ‘के’ कहकर बुलाती हूं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि करीना के साथ उनका संबंध बेहद अच्छा है। उनके बारे में, मैं और करीना दोस्तों की तरह रहते हैं। अक्सर दोनों ही हीदकाराओं को एक-दूसरे के समर्थन में बोलते हुए विभिन्न स्थानों पर भी देखा गया है।