जानिए जूनियर अमिताभ का रोल निभाने वाला यह बच्चा अब क्या करता है?
अमिताभ बच्चन ने सैकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। बहुत सी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन की भूमिका कई बाल कलाकारों ने निभाई है। हालांकि, इन सभी बाल कलाकारों में यदि सबसे पहले किसी का चेहरा हमारे जेहन में आता है, तो वह है मयूर राज वर्मा का।
मयूर राज वर्मा को 70 और 80 के दशक में फिल्मों में अमिताभ के बचपन का किरदार निभाने के लिए ही ज्यादातर लिया जाता था। उस वक्त बाल कलाकारों में वे सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकार थे।
अमिताभ बच्चन की बचपन की भूमिका मयूर इतनी अच्छी तरह से फिल्मों में निभा रहे थे कि लोग उन्हें जूनियर अमिताभ के नाम से पुकारने लगे थे। अमिताभ बच्चन का बचपन मयूर की एक्टिंग में साफ-साफ नजर आता था। न केवल उनकी हेयर स्टाइल अमिताभ बच्चन के जैसी थी, बल्कि उनका चेहरा भी अमिताभ की तरह ही दिखता था। यहां तक कि उनका अभिनय भी अमिताभ से मिलता-जुलता था।
मुकद्दर का सिकंदर भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में मयूर राज वर्मा ने पहली बार अमिताभ बच्चन के बचपन की भूमिका निभाई थी। उन्होंने इतनी गजब की एक्टिंग की थी कि दर्शक उन्हें अमिताभ बच्चन के रूप में ही देखने लगे थे। इस फिल्म ने मयूर को रातों-रात स्टार बना दिया था। इसके बाद से तो अमिताभ की हर फिल्म में उनके बचपन का किरदार निभाने के लिए अमिताभ बच्चन को ही लिया जाने लगा था।
इसके बाद से ही तो मयूर राज वर्मा की लोकप्रियता दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने लगी थी। फिल्म लावारिस में भी मयूर को ही अमिताभ के बचपन का रोल प्ले करने का मौका मिला था। इसके अलावा जब 1984 में फिल्म शराबी आई, तो इसमें भी अमिताभ के साथ काम करने का मौका मयूर को ही मिला था।
एक वक्त मयूर की जिंदगी में ऐसा भी आया, जब वे पूरी तरह से गायब हो गए थे। किसी को भी नहीं मालूम था कि आखिर मयूर राज वर्मा गए कहां। मयूर इन दिनों इंग्लैंड के वेल्स में रहकर अपनी पत्नी के साथ इंडियाना नाम का एक रेस्टोरेंट चला रहे हैं। वहां वे एक मशहूर व्यापारी बन चुके हैं।