जोर-जोर से हंसी के ठहाके मारने के बहुत सारे रुपये लेती हैं अर्चना पूरन सिंह.
टीवी के सबसे प्रसिद्ध शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी शामिल है. यह शो जब भी कोई दर्शक देखता है तो हंस-हंस कर उसका बुरा हाल हो जाता है. आज न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में कपिल शर्मा का यह शो देखा जाता है और लोग इस पर ख़ूब प्यार लूटाते हैं।
आपने देखा होगा शो में अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसती है और कई बार तो उनकी हंसी ही पूरा माहौल बना देती है. जहां शो के कलाकार एक एपिसोड के लिए लाख़ों रु की फ़ीस चार्ज करते हैं, तो वहीं अर्चना भी कलाकारों से कम नहीं है.
अर्चना की फ़ीस की बात की जाए तो वे एक एपिसोड के लिए 10 लाख रु की भारी-भरकम फ़ीस लेती है. हालांकि उनकी यह फ़ीस शो के पूर्व जज नवजोत सिंह सिद्धू से बहुत कम बताई जाती है.